Friday 15 August 2014

आज़ाद

कितने दिनों से
किनारे पे पडा वॉ लकड़ा
लहरों से भीगता रहता था,
एक दिन किसीने उसे उठाया
समंदर के अंदर फेंक दिया.
अब कैसे जी पायेगा वो?
देखते ही देखते वो उभर आया,
तैर रहा था,
समंदर की उन बाँवरी लहरों पर.
जैसे डूबने पर अपना सारा बोझ
समंदर के अंदर ही डूबा आया हो.

वो पेड़, कैसे अपनी पत्तियों को
अपने आप से दूर कर देता है,
और वो पत्तिया भी
बिखरके अपना रास्ता बना लेती है,
अपने आप को खाली कर
वो पेड़ नयी पत्तियां लाता हैं,
जैसे साँसों को दूर कर के
नयी धड़कने पाता है.

काश उस लकड़े की तराह
हम अपना सारा बोझ डुबो सकते,
काश हम भी उस पेड़ के जैसे
अंदर से खाली हो सक्ते
काश हम भी उनकी तरह
अपने आप से आज़ाद हो सकते.

- Disha Joshi

Sunday 20 July 2014

वो लड़की

उसे ही नहीं पता
वो क्या करना चाहती है
वो लड़की जो खड़ी है मेरे सामने,
दिखने में बिलकुल मेरे जैसी,
पर काफी अलग ,
वो अपनी ही दुनिया में जीती है,
मैं तो इस दुनिया में जीती हूँ,
वो लिखना चाहती है
पुछु उसको के क्या?
मालुम नहीं वो कहती है,
अपनी ही धुन में रहती है,
थोड़ी नादान है,
और बेफिकर भी,
कभी कभी लगता है
वो खुश है वहाँ अंदर ही,
पर आँखों को भी तो भ्रम होता है,
अंदर से वो ही तोड़ रही है
तभी तो देखो दरारे है इसपे
दरारों से आईना टूट जाएगा,
बहार आएगी एकदिन
और उड़ जायेगी
आईने में खड़ी वो लड़की.

- Disha Joshi

Monday 14 July 2014

अलफाज़



कभी कभी  ऐसी भी रात आई हैं
जब ढूंढने पर भी
मुझे अलफाज़ नहीं मिले,
बहोत बार अल्फाज़ो को
सजाने को दिल चाहा है,
पर वो मेरे अंदर से बाहर आये भी
और नहीं भी,
कभी तो अल्फ़ाज़ोने अपने आप ही
मेरे हाथों से उन्हें बुन लिया हैं,
कभी मुझको ही मेरी नज़म मैं छेद मिला हैं,
कई रात ऐसी
के सोना चाहते हुए भी
मेरे अल्फाज़ो ने मुझे सोने नहीं दिया,
मैं भी तो उनकी बातों में आ जाती हूँ.
देखते ही देखते सुबह हो जाती है,
कई रात ऐसे ही
अल्फाज़ो की जंजीरों में बंधे हुए गुज़रती है…
कई रात मैं खुद
उन ज़ंजीरों में बंधने के लिए तड़पती रहती हूँ.

- Disha Joshi

Wednesday 28 May 2014

दिखावा

घर आते वक़्त रस्ते पर देखा
एक पेड़ गिरा पड़ा था,
सब देखने आ गए
उस पेड़ की मौत,
नजाने कितने सालों से
बारिश और तूफ़ान के आगे वो लड़ रहा होगा,
आज लड़ते लड़ते वो टूट गया.
हम भी तो टूटे हुए है,
बाहर से एक, और अंदर से
कई सारे पुरजो में बटे हुए,
हर एक पुरजा लड़ रहा है जीने के लिए,
जैसे कोई जंग चल रही है
ज़िंदगी और मौत के बीच,
ज़िंदगी जीते जीते ऐसे कई बार
हम मरे होंगे,
वो असली मौत है और
उसमे से उभरना  ज़िंदगी.
फिर एक वक़्त आएगा
जब हमारी धड़कन उन पुरजो में
बटना छोड़ देंगी ,
बिखरी पड़ी रूह से शरीर का बोझ
उठाया नहीं जाएगा,
और तब ये शरीर मर जाएगा,
पर शरीर का मारना तो बस एक दिखावा है,
जैसे आज ये पेड़ मारा हुआ दिख रहा है,
वैसे ही, हाँ
बिलकुल वैसे ही.
- Disha Joshi

Sunday 18 May 2014

अकेलापन

सामने के मकान में
कितने दिनों से कोई चहल पहल नहीं थी,
सिर्फ एक ही बंदा रहता है,
पुरे दिन अपनेआप के अलावा
किसी और का चेहरा ना देखना ..
दिन कैसे काटता होगा?
आईने में जब देखता होगा, उसे
अपने अलावा कोई और भी दीखता होगा,
वो अकेला कहाँ है? उसके साथ,
अकेलापन भी रहता होगा.
उसकी फ़िक्र थी  मुझे,
अपने बचपन से आज तक देखा था उसको
कभी कभी सोचती हूँ
उसकी खुद्की आवाज़ भी उसे शोर लगती होगी,
सोचता  हगा कहाँ से आ रहा है ये शोर?
फिर उसे मेहसूस होता होगा
उसके अंदर खामोशी से भरे उस तालाब में
आवाज़ से गूंजती मछलिया भी रहती है !!
उसने कभी अपने मकान में
किसी और की चहल पहल
महसूस नहीं की होगी?
की ही होगी,
फिर वो भी पेहेचान गया होगा
तनहाई की उस चहल पहल को.
और फिर सबको पता चला वो मर गया
मैं सोचु, वो तो कबसे मारा पड़ा था,
ज़िंदा था उसमे कुछ
तो वो था उसका अकेलापन,
अच्छा हुआ वो भी मर गया,
अब शायद कहीं और
किसी दुनिया में,
शोर को महसूस कर पाए
उसके शरीर में कई सालों से बंध पड़ी
वो धड़कन फिरसे गूंज उठे और वो भी
अपने अकेलेपन से उभर आए।
- Disha Joshi

Wednesday 16 April 2014

याद

दबे पांव चुपके से
काली चद्दर में,
जब रात की खामोशी
जाग जायेगी,
कई सालों से बेजान
इस तालाब में,
जब चाँद की परछायी
नज़र आएगी,
कभी जब झांखोंगे
अपने अंदर तक,
रूह पे मिटटी
जम जायेगी,
ढूंढते फिरोगे
अपने आप को,
खुद्की पेहेचान भी
खो जायेगी,
सपनो को पाने की चाहत
जब हक़ीक़त में
कहीं सो जायेगी,
तब तुमको
हमारी याद आएगी,
तब तुमको
हमारी याद आयेगी.

(C) Disha Joshi.

Thursday 6 March 2014

55 Words Story.

 WATCH

She got ready for office, she saw the time in her watch, she flew in yesterday's memories, at the same time she was in his arms, she wanted to stop the watch so they can spend more time together, laughing at herself today she wishes that watch runs faster so she can meet him again...
Disha Joshi


TRAVEL

There are some kinds of people who travel each and every corner of this city, they are flying, diving, traveling, and exploring the world.
I find myself different, I do nothing; I just sit in one of those corners of this city and dive into myself, traveling and exploring equally.
- Disha Joshi


CHAT

Logged in. Logged out.
Logged in again, no message.
Sent a “:(“, he was desperately waiting for someone’s message.
He gave up, got up and put his laptop aside.
Suddenly, a chat box popped up.
Mom was there with the recipe of "Khichdi"
He thanked her, kissed her “:*” and ran to kitchen to cook some.

- Disha Joshi


GIFTS

Gifts have never thrilled me; I have always received so many expected gifts on my birthdays..!
But one day even though it was not my birthday, I met him on Face book, and as time passed by I realized that He is the Gift from the Universe, the gift for the lifetime - My Beloved.

- Disha Joshi


KISS

Niyati had lost her faith in God. She had failed in her final CA examination,she wrote a novel which wasn't accepted by any publications. She was about to give up, tied her dupatta with fan.
Suddenly her phone rang; "Unknown Number"
She picked up. God kissed her with news of her book's publishing.
- Disha Joshi



BOX

She has always asked daddy about that box and he has always told her that you'll know about this box soon. One morning he called Niyati, gave her that box telling this box contains our best time together for you to cherish for lifetime; kissed her forehead and took his last breath.
- Disha Joshi


FOR MORE STORIES VISIT http://55emrc.blogspot.in/

Sunday 16 February 2014

Surrender - Be Free



Life sometimes looks so unfair...
You have thought something or some event would occur in your own way... But it’s impossible...
Its just impossible to think that something will happen according to your prediction... 
Now what to do? You will cry out loud, you will be angry on yourself or blame the other person or life only because something doesn't happen according to your wish..!
But guys think for a second... 
Not even a single thing takes place according to your wish... you just adjust with the flow... 
When something happens that you like the most you will think it has happened as you have thought, as you have wished for but is it really true? 

No
Life goes on with its flow and when something happens positive or negative you will see it according to your wish,according to your point of view...
You know what? Life has never been unfair with anyone...
We make things unfair in our eyes, in our mind...
Life is always fair... but we see its fairness according to our situation, according to our circumstances...


friends Change your view..! Accept the life as it is and see how life gives you the joy of what you have wished for, and for getting what you have wished for firstly you have to accept the life as it is, accept each and everything as it is..! Then see your life will be so beautiful.

Remember at the moment you stop demanding anything from the universe... it will start fulfilling your all demands..!
It simply means Surrender to the Universe and Be Free. Let it control over your life by whatever way. 
You will be happy when you will let it go, you just need to have faith. :)



P.S. Sorry if there is any grammatical mistakes..! :) 
(C) Disha Joshi